इजरायल ने आतंकियों को चुन-चुनकर मारना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इजरायली सेना ने लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया है। वहीं इजरायली सेना ने पैदल रूट से गाजा सिटी में प्रवेश किया। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों में छापेमारी भी की, ताकि आतंकियों को खत्म किया जा सके और हथियारों को भी जब्त किया जा सके। साथ ही हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को भी रेस्क्यू किया जा सके। इजरायल डिफेंस फोर्सेस द्वारा उत्तरी गाजा में रह रहे लोगों के लिए निर्देश जारी किया गया था। इस निर्देश में इजरायली सेना ने कहा, ‘गाजा सिटी में रह रहे नागिरक दक्षिण की तरफ चले जाएं।
बता दें कि ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि इजरायली सेना पैदल रूट से गाजा पट्टी में घुसेगी। ऐसे में अब इजरायली सेना बख्तरबंद गाड़ियों और टैंकों के सहारे किसी भी वक्त उत्तरी गाजा में घुस सकती है, ताकि आतंकियों का पता लगाकर उन्हें खत्म किया जा सके। बता दें कि गाजा सिटी में हमास के आतंकियों द्वारा टनल का पूरा जाल बनाया गया है, जिसे नष्ट करने के लिए इजरायली सेना द्वारा ऐसा किया जा रहा है। इन्हीं टनल्स के जरिए हमास के आतंकियों ने इजरायल पर रॉकेट हमले किए थे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने गाजा पट्टी के अंदर कुछ स्थानों पर छापेमारी की है।