आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के नाम रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से मात देकर चैंपियन बनी है। ये आईपीएल में तीसरा मौका है जब केकेआर की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 18.3 ओवर्स में 113 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ 10.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। उसने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीते थे और सिर्फ 3 मैचों में ही उसे हारा का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर-1 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी और अब वह SRH को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी है। इसका मतलब ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन में कुल 3 हार का ही सामना करना पड़ा।