
IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जांयट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है. पंत IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्हें इसी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले नीलामी में पहले आए अर्शदीप सिंह, 19 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा. जबकि पहले सेट में मौजूद जोस बटलर को गुजरात टाइंटस ने 15.75 करोड़ में खरीदा. वहीं दूसरे मार्की खिलाड़ियों के दूसरे सेट में यजुवेंद्र चहल सबसे महंगे खिलाड़ी बने. चहल को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. जबकि केएल राहुल 14 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स में गए हैं. ऑक्शन के लिए इस बार बीसीसीआई की तरफ से कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं. इसके अलावा एसोसिएट देशों की तरफ से चार खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
अर्शदीप सिंह- 18 करोड़- पंजाब किंग्स
कगिसो रबाडा – 10.75 करोड़ – गुजरात टाइटंस
श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़- पंजाब किंग्स
जोस बटलर- 15.75- गुजरात टाइटंस
मिचेल स्टार्क- 11.75 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत- 27 करोड़- लखनऊ सुपर जायंट्स
मोहम्मद शमी – 10 करोड़ -सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड मिलर- 7.50 करोड़- लखनऊ सुपर जांयट्स
यजुवेंद्र चहल- 18 करोड़- पंजाब किंग्स
मोहम्मद सिराज- 12.25 करोड़- गुजरात टाइटंस
लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
केएल राहुल – 14 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स