
श्रीनगर, 23 अप्रैल 2025 — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद, बुधवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया है। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सेना के अनुसार, 2 से 3 आतंकियों के एक समूह ने बारामूला ज़िले के उरी नाला क्षेत्र में सरजीवन इलाके से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की। लेकिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात सतर्क जवानों ने उन्हें ललकारा, जिसके बाद दोनों पक्षों में भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
सेना की चिनार कोर ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि “23 अप्रैल 2025 को, बारामूला जिले के उरी नाला क्षेत्र में 2-3 आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब कश्मीर घाटी पहलगाम आतंकी हमले से उबरने की कोशिश कर रही है। मंगलवार को हुए इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक और कई स्थानीय नागरिक शामिल थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में अब तक की सबसे बड़ी आतंकी घटना मानी जा रही है।
सेना के सूत्रों के अनुसार, यह घुसपैठ की एक सुनियोजित कोशिश हो सकती थी, जिसका उद्देश्य पहलगाम हमले के बाद और अशांति फैलाना था। लेकिन नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों की मुस्तैदी और तत्परता के चलते एक और बड़ा हमला टल गया है।
घाटी में सुरक्षा बलों की सख्ती और आतंकियों की बढ़ती बौखलाहट दोनों साफ दिख रही हैं। आने वाले दिनों में सुरक्षा और अधिक कड़ी किए जाने की संभावना है।