
काठमांडू/नई दिल्ली। भारत में अवैध हथियारों के सबसे बड़े सप्लायर माने जाने वाले कुख्यात सलीम पिस्टल को नेपाल में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और भारतीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में संभव हुई। सलीम के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से गहरे रिश्ते बताए जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियां एक बड़ी सफलता मान रही हैं, क्योंकि इसके जरिए भारत में सक्रिय हथियार और अपराध सिंडिकेट के विशाल नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
गैंगस्टरों का मुख्य सप्लायर
सूत्रों के मुताबिक, सलीम पिस्टल वर्षों से देशभर में सक्रिय गैंगस्टरों, सुपारी किलर्स और संगठित अपराध गिरोहों को हथियार सप्लाई करता था। उसने अब तक हजारों पिस्टल, रिवॉल्वर और अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई की है। बताया जा रहा है कि उसके हथियार पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के कई आपराधिक गिरोहों तक पहुंचते थे।
ISI और डी कंपनी से लिंक
खुफिया सूत्र बताते हैं कि सलीम का पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से सीधा संपर्क था। वह सीमा पार से हथियार मंगवाकर उन्हें भारत में विभिन्न चैनलों के जरिए पहुंचाता था। इसके अलावा, उसका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी कनेक्शन था, जिसके जरिए वह हथियारों की सप्लाई और तस्करी के नेटवर्क को मजबूत करता था।
नेपाल में गिरफ्तारी का ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, भारतीय एजेंसियों को कुछ समय पहले सलीम के नेपाल में छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, RAW और IB ने नेपाल पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। नेपाल के काठमांडू में चलाए गए इस ऑपरेशन में सलीम को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक हैंडगन, कई मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
बड़ा खुलासा संभव
सलीम की गिरफ्तारी के बाद एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ में देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हथियार तस्करों, फंडिंग नेटवर्क और ISI से जुड़े कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। यह भी जांच का विषय है कि सलीम ने किन-किन बड़े गैंगस्टरों को हथियार मुहैया कराए और किन आतंकी मॉड्यूल्स को सप्लाई की गई।
सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “सलीम पिस्टल की गिरफ्तारी भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। यह ऑपरेशन दर्शाता है कि संगठित अपराध और आतंक नेटवर्क के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय कैसे कारगर हो सकता है।”