स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले होने वाली भारत-चीन कमांडर स्तर की वार्ता सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हो जाएगी। यह वार्ता पूर्वी लद्दाख में चुशूल सीमा बैठक बिंदु पर आयोजित होगी। इसमें दोनों देशों के कमांडर स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। बता दें कि जून 2020 में हुई गलवान झड़प के बाद दोनों देशों के बीच यह 19वीं बैठक है, लेकिन अभी तक कोई भी बैठक और बातचीत अपने मुकाम पर नहीं पहुंच सकी….
19th round of Corps Commander level talks between Armies of India and China scheduled to start at 9:30 AM at Chushul border meeting point in Eastern Ladakh today, 14th August.
— ANI (@ANI) August 14, 2023