Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसी बीच मुख्यमंत्री जोरमथंगा के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. वो आजकल बीजेपी से काफी नाराज चल रहे हैं और खुलकर बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री जोरमथंगा बीजेपी को घेरने के लिए मणिपुर की घटना को आधार बना रहे हैं. तल्खी इतना ज्यादा है कि पीएम मोदी के मिजोरम दौरे से पहले सीएम जोरमथंगा ने ये तक कह दिया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.
CM जोरमथंगा का कहना है कि मिजोरम में ज्यादातर लोग ईसाई हैं और मणिपुर में जो कुछ हुआ उससे यहां के लोगों में आक्रोश है. अगर प्रधानमंत्री के साथ मंच शेयर किया तो एमएनएफ को चुनाव में नुकसान होगा. जोरमथंगा ने कहा कि पीएम मोदी जब चुनाव प्रचार के लिए मिजोरम आएंगे तो मैं उनके साथ मंच शेयर नहीं करूंगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को मिजोरम का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी मिजोरम-त्रिपुरा-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित ममित जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले जोरमथंगा के बयान से मिरोजम की सियासत में हलचल मच गई है. दोनों गठबंधन पार्टियों के बीच नाराजगी का असर उम्मीदवारों की सूची में भी नजर आ रहा है.