यूपी में झाड़-फूंक के नाम पर महिला से की छेड़छाड़, पीड़िता ने मौलाना को पंचायत के बीच पीटा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में झाड़-फूंक के बहाने मौलाना पर एक युवती से छेड़खानी करने का आरोप है. झाड़ फूक के बहाने आरोपी मौलाना ने एक युवती से छेड़ख़ानी करने की कोशिश की. इसके बाद युवती के परिजनों ने पंचायत बुलाई. पंचायत में मौलाना की चप्पलों से पिटाई की गई है.
छेड़खानी करने वाले मौलाना का वीडियो पंचायत में मौजूद लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों के द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है. मौलाना बच्चों को तालीम की ट्यूशन देते थे, मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने भी एक्शन लिया है और इस वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.