
एनडीए की बैठक में पीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लग गई है। आज शाम 7.30 बजे ही पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। दावा पेश करने से पहले राष्ट्रपति ने 17 वीं लोकसभा को भंग किया। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को अपना समर्थन पत्र दिया। पीएम मोदी के आवास पर आज शाम एनडीए के नेताओं की बैठक हुई जिससे पहले सहयोगियों के आने से पहले कई तरह के कयास लग रहे थे। सबसे पहले तो टीडीपी सुप्रीमो चंद्र बाबू नायडू को लेकर कयासबाजी चल रही थी। उनके लिए कहा जा रहा था कि नायडू इंडिया गठबंधन के ही सहयोगी थे और उसके बाद एनडीए के साथ आए और मिलकर चुनाव लड़ा। टीडीपी ने इस चुनाव में कुल 16 सीटों पर जीत मिली है और नीतीश के साथ वह भी किंगमेकर के तौर पर देखे जा रहे थे।
दूसरी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया क्योंकि वे पटना से दिल्ली आने के क्रम में तेजस्वी के साथ ही फ्लाइट से आए। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल होने लगे। ऐसा लगने लगा कि कहीं नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के लोगों के संपर्क में तो नहीं हैं, कहीं पाला बदलकर उधर ना चले जाएं। लेकिन नीतीश कुमार एनडीए की बैठक से मुस्कुराते हुए निकले और दिल्ली में अपने आवास पहुंच गए। चुनावी गुणा भाग में जीते गए 17 निर्दलीयों को लेकर भी कयास लग रहे थे। लेकिन इन सारे कयासों पर विराम लग गया और एनडीए ने आशंकाओं के बादल को दूर कर सहयोगियों ने फाइनल मुहर लगा दी और कह दिया-फिर एक बार मोदी की सरकार।