UP: मेरठ की मोती मस्जिद में बन रहे थे अवैध तमंचे, पुलिस ने छापा मारकर किया 4 को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मेरठ से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां मोती मस्जिद के अंदर ही बदमाशों ने तमंचे बनाने का कारखाना खोल रखा था. पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ने प्लानिंग के बाद मारा छापा और मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से तैयार और अधबने तमंचे भी बरामद किए हैं. पुलिस ने तमंचे बनाने के औजार और अन्य समान बरामद भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक जो तमंचे यहां बनाए जा रहे थे उनकी सप्लाई यूपी से लेकर दिल्ली एनसीआर तक की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम साजिद, रिहान, नावेद और कय्यूम हैं.
मेरठ पुलिस ने थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की मोती मस्जिद में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अवैध तमंचा बनाने वाले अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वो 4 गुना मुनाफे में तमंचे को बेचा करते थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि ये लोग तमंचा बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली सामग्री को अलग-अलग जगह से लिया करते थे ताकि शक न हो जाए. एक तमंचा बनाने की लागत करीब ₹8000 आती थी और यह उस तमंचे को 24000 रुपए में बेच दिया करते थे.