
बिहार में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी रंगोत्सव के पर्व होली की धूम है. आज भी आम से लेकर खास तक होली के पर्व में रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं. सड़कों पर बच्चों और युवाओं की टोलियां नजर आ रही हैं, जो आने-जाने वालों को रंग डाल रहे हैं. इस बीच, बिहार के नेता भी होली के जश्न में डूबे नजर आए. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को नचाने पर विवाद खड़ा हो गया है.
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को नचाने पर विवाद खड़ा हो गया है. तेज प्रताप यादव के समर्थक भी बड़ी संख्या में जुटे हुए थे. यहां पर उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा. सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाए और गाने भी गाए. ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे