साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की रिलीज के साथ मुश्किल में फंस गए हैं. उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत पर सुनवाई हुई. अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. अब सवाल यह है कि इस भगदड़ में अल्लू अर्जुन का क्या रोल है? इसका कारण यह बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग में बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहुंच गए. हालांकि थिएटर की ओर से इसकी पूर्व में ही सूचना पुलिस को भेजी गई थी. इस बारे में थिएटर की ओर से लिखा गया पत्र सामने आया है. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और उनको 14 दिन के लिए जुडिशल कस्टडी में भेजने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है