Uncategorized

Himachal Pradesh : राशन कार्ड धारकों को अब 37 रूपये सस्ता मिलेगा सरसों का तेल

खबर को सुने

हिमांचल प्रदेश सरकार राज्य की सस्ता गल्ला मूल्य की दुकानों से 110 रूपये प्रति लीटर सरसों का तेल उपलब्ध करा रही है। इससे 19.74 लाख कार्डधारकों को 37 रूपये का फायदा होगा।

हिमांचल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानि पीडीएस के तहत 19 लाख 74 हजार 790 परिवारों के राशन कार्ड बने हुए है,जबकि 5197 सस्ता राशन की दुकानें है। इन 5197 दुकानों से राज्य सरकार कम मूल्य में सरसों का तेल उपलब्ध करा रही है।

हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सस्ता गल्ला की दुकानो से सरसों का तेल 110 रूपये प्रति लीटर के मूल्य पर दिया जाएंगा।

अब बीपीएल और एपीएल कार्ड धारको को सरसों का तेल एक ही दर 110 रूपये प्रति लीटर में मिलेगा। वही करदाता उपभोक्ताओ को भी सरसों का तेल बाजार दर से कम 115 रुपये प्रति लीटर की दर में मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button