तिरुवनंतपुरम: राज्य में एक बार फिर से बारिश और लैंडस्लाइड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन तीनों जिलों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बाहर नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में गरज-चम के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इस दौरान 24 घंटे में 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को केरल के तीन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी करने का मतलब है कि इन तीन जिलों में 24 घंटे के अंदर 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी गई नई जानकारी के मुताबिक केरल के जिन तीनों जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड शामिल हैं। इन तीनों जिलों के छिटपुट इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।