हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने ज्वैलरी शोरूम से लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। आरोपी ने पहले असली सोने की चूड़ियां खरीदीं और फिर हूबहू वैसी दिखने वाली नकली चूड़ियों के बदले दोबारा असली सोना एक्सचेंज कर फरार हो गया। पीड़ित ज्वैलर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला ज्वालापुर के आर्यनगर चौक स्थित “गुप्ता जी एंड संस ज्वैलर्स” का है। शोरूम के संचालक शिवा मित्तल ने कोतवाली ज्वालापुर में दी गई तहरीर में बताया कि 10 जनवरी को दोपहर लगभग ढाई बजे दीपक कुमार उर्फ दीपक चौहान अपनी पत्नी के साथ उनके शोरूम पर आया था। आरोपी ने शोरूम से करीब 7 लाख 26 हजार रुपये कीमत की एक जोड़ी सोने की चूड़ियां खरीदीं। खरीदारी के दौरान सामान्य प्रक्रिया के तहत बिल बनाया गया और चूड़ियां सौंप दी गईं।
शिवा मित्तल के अनुसार, खरीदारी के समय आरोपी को यह भी बताया गया था कि यदि वह चाहे तो 2 से 3 दिन के भीतर चूड़ियों को बदल सकता है। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी 18 जनवरी को दोबारा शोरूम पहुंचा और चूड़ियों को एक्सचेंज करने की बात कही। आरोपी द्वारा वापस लाई गई चूड़ियां देखने में पूरी तरह असली लग रही थीं। उनका डिजाइन, वजन, रंग और हॉलमार्क तक बिल्कुल पहले जैसी ही थी, जिससे किसी को भी शक नहीं हुआ।
शोरूम संचालक ने बताया कि आरोपी पर भरोसा करते हुए उन्होंने चूड़ियां वापस ले लीं और बदले में उतनी ही कीमत की नई सोने की चूड़ियों की एक जोड़ी दे दी। इसी दौरान आरोपी ने शोरूम से एक सोने की अंगूठी भी खरीदी। लेन-देन पूरा करने के बाद आरोपी शोरूम से चला गया।
इसके बाद 21 जनवरी को इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया, जब थाना बीटा-2 नोएडा पुलिस की ओर से शोरूम संचालक को सूचना दी गई कि एक्सचेंज में दी गई चूड़ियां नकली हैं और इस धोखाधड़ी में दीपक चौहान का नाम सामने आया है। पुलिस की सूचना के बाद शोरूम संचालक ने तुरंत चूड़ियों की गहन जांच करवाई।
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। चूड़ियों के ऊपर सोने की मोटी पॉलिश चढ़ी हुई थी, लेकिन जैसे ही पॉलिश हटाई गई, अंदर से रंगीन धातु निकलकर सामने आ गई। इससे यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि आरोपी द्वारा एक्सचेंज में दी गई चूड़ियां नकली थीं और शोरूम के साथ सुनियोजित तरीके से ठगी की गई थी।
पीड़ित ज्वैलर का आरोप है कि आरोपी ने पहले असली चूड़ियां खरीदीं, फिर उसी डिजाइन और वजन की नकली चूड़ियां तैयार करवाईं और उन्हें असली बताकर शोरूम में वापस कर दिया। इसके बदले उसने एक और जोड़ी असली सोने की चूड़ियां और एक सोने की अंगूठी हासिल कर ली। इस पूरे घटनाक्रम में ज्वैलरी शोरूम को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
शिवा मित्तल ने बताया कि उनके पास आरोपी की पूरी गतिविधियों के सीसीटीवी फुटेज, खरीद और एक्सचेंज से जुड़े बिल, साथ ही नकली चूड़ियों के सैंपल मौजूद हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उससे ठगा गया सोना बरामद किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक चौहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा शोरूम के दस्तावेजों, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान और लोकेशन के संबंध में अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल यह मामला ज्वैलरी व्यापारियों के लिए एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के दिनों में नकली सोने और अत्याधुनिक तकनीक से तैयार की गई ज्वैलरी के जरिए ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे व्यापारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पुलिस भी व्यापारियों से अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार के एक्सचेंज या बड़े लेन-देन से पहले सोने की पूरी जांच अनिवार्य रूप से कराएं।



