
हल्द्वानी: बनभूलपुरा से कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है, जिलाधिकारी वंदना ने इसका आदेश जारी किया है, 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद यहां सख्त कर्फ्यू लगाया गया था धीरे-धीरे परिस्थितियों को देखते हुए हर दिन कर्फ्यू में ढील दी जाती रही जहां आज लगभग 12 दिन बाद कर्फ्यू को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया है। वहीं बनभूलपुरा हिंसा में अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि अभी भी मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद समेत नौ आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
हल्द्वानी में हुए दंगे के लिए अरबाज ने पेट्रोल बम बनाया था. यही पेट्रोल बम दंगाइयों ने पुलिस व आम आदमी के ऊपर फेंका था. आरोपी अरबाज की पहचान होने के बाद हल्द्वानी पुलिस ने सोमवार को उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इसी मामले में नौ अन्य दंगाइयों को भी पकड़ा है. इन सभी को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के मुताबिक इस मामले में अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि पिछले दिनों हल्द्वानी के बनभूलपुरा में नजूल की संपत्तियों पर कब्जे को लेकर दंगा हुआ था. यह जमीन अब्दुल मलिक व उसके साथियों ने कब्जा रखी थी. वहीं जब नगर निगम की टीम इस जमीन पर कब्जा हटाने पहुंची तो दंगाइयों ने पुलिस के ऊपर ना केवल फायरिंग की, बल्कि पेट्रोल बम भी फेंके.