
हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को फरार चल रहा तीसरा आरोपी खुद मुखानी थाने पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा, “साहब, गिरफ्तार कर लो और जेल भेज दो।” पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला 6 अप्रैल का है, जब मुखानी थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक्वेट हॉल में दसवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। छात्रा के पिता द्वारा 16 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी राहुल को 17 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दूसरा आरोपी दिव्यांश भी 21 अप्रैल को पकड़ा गया। अब तीसरे आरोपी सचिन ने 22 अप्रैल को थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तीनों आरोपी बालिग हैं और सभी को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।