
इसी साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में रैलियां और प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों टक अपनी बात पहुचा रहे हैं। केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी इस साल दिसंबर में होने वाले चुनावों में सत्ता में आती है तो पंजाब के जैसे गुजरात में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी।