
देहरादून: ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया. 14 ब्राहमण सभाओं के शीर्ष संगठन के द्वारा इस कार्यक्रम को भाव्यात्मक बनाया गया. इस दौरान बटुक वेदपाठियों के द्वारा स्वस्तिवाचन और वैदिक मन्त्रों से हवन किया गया. इस अधिवेशन में एक बार फिर से देहरादून में परशुराम चौक की मांग जोर-शोर से उठाई गयी. इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी-अपनी राय रखी. अधिकतर वक्ताओं का ये कहना था कि “उत्तराखंड में 22 प्रतिशत ब्राह्मणों के हितों को नजरंदाज किया जा रहा है” इसके साथ ही ब्राहमणों के सबंध में होने वाली टीका टिप्पणियों पर सख्त आपत्ति भी जताई गयी.
इस दौरान सभी वरिष्ठ संरक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें प्रसिद्ध कथावाचक सुभाष जोशी, ओपी वशिष्ठ, आचार्य पवन कुमार, लाल चन्द शर्मा व एस सी पाठक को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ संरक्षकों को सम्मानित करने में महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता, महासचिव शशि शर्मा, संगठन सचिव मनमोहन शर्मा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष थानेश्वर उपाध्याय, राजेश शर्मा, प्रचार सचिव राजेंद्र व्यास एवं सचिव उमाशंकर ने सामूहिक रूप से मिलकर रासम्मानित किया. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पूरी महाराज ने सभी को संबोधित किया. और श्रीटपकेश्वर महादेव केश्री श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कई लोग सामिल हुए.