मुंबई: साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली. अदालत ने सोमवार को वानखेड़े की गिरफ्तारी पर 8 जून तक रोक लगा दी है. कोर्ट ने समीर वानखेड़े को उनके और शाहरुख खान के बीच कथित व्हाट्सएप चैट के लीक होने के लिए भी फटकार लगाई है.
वहीं सीबीआई ने कहा कि “वानखेड़े ने जानबूझकर शाहरुख खान की चैट मीडिया के एक वर्ग को लीक की और इससे मामले की जांच प्रभावित हो सकती है”. एजेंसी ने कहा कि “अधिकारी जांच को प्रभावित कर सकता है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी कर सकता है”.
हाईकोर्ट ने सीबीआई से वानखेड़े के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करने को कहा, बशर्ते कि वो व्हाट्सएप चैट पब्लिश न करे. अदालत ने वानखेड़े को इस मामले की जांच या याचिका पर मीडिया में कोई बयान नहीं देने की भी हिदायद दी. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि वानखेड़े को जांच में सहयोग करना होगा. जब भी जरूरत होगी उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना होगा.