
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने आज यानी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद विधायक राजेंद्र पाल गौतम पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव और पवन खेड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में अगले साल 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में यह आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागेदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ !
जय भीम ! pic.twitter.com/vzwfO8mCHB— (समण) Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) September 6, 2024
गौतम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागीदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं!” सीमापुरी से आप विधायक राजेन्द्र पाल गौतम दो बार के विधायक हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। SC-ST, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास के मंत्री रह चुके हैं।