उत्तर प्रदेश के हरदोई के मल्लावां कोतवाली के अंतर्गत ताजिया निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी डंडे और पत्थरबाजी पर उतर आए। मारपीट का ये वीडियो अब शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों के लोगों को भयंकर चोटें आई हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिससे दूसरे पक्ष में पुलिस के प्रति नाराजगी है।
फिलहाल पुलिस के एक पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लेने से दूसरे पक्ष में पुलिस के प्रतिआक्रोश याप्त है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मल्लावां में एक ही समुदाय के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मल्लावा कोतवाली के अंतर्गत ताजिया को आगे पीछे करने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मामले में दूसरे पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के चिड़ीमार टोला में रात्रि ताजिया को आगे पीछे उठाने के चलते विवाद हो गया। कोतवाली में ग्यास पुत्र मो फरियाद, निवासी चिड़ीमार टोला ने दी तहरीर में बताया कि मोहल्ले के मो. अमान, बब्लू के साथ गली में था तभी चंदन, शकील उर्फ़ भैया, जग्गीर सलमान, रावाबुल ने हाथ में लाठी-डंडे लेकर सभी लोगों गाली-गलौज और जान-माल की धमकी देकर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट ने भयंकर रूप ले लिया। मारपीट की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई तो मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में करके एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।