महाराष्ट्र: वर्धा जिले में पुलिस ने सिर्फ 5 घंटे के अंदर फिल्मी अंदाज में 4.52 करोड़ रुपये लूटकर भागे लुटेरों को धर दबोचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर 4 करोड़ 52 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। बदमाशों ने अपनी कार में लाल बत्ती लगाई थी और सायरन बजाते हुए आए थे। उन्होंने एक कार सवार व्यक्ति की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कार समेत 4.52 करोड़ रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के पास से कार और लूट की रकम में से 3 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। सरेआम फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और 5 घंटे के अंदर ही पांचों आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कार में इतनी बड़ी रकम लेकर शख्स क्यों और कहां जा रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लूट की रकम कमलेश शाह नाम के शख्स की है जो कि गुजरात का व्यापारी है। अपने ड्राइवर अठे सिंह सोलंकी को अपने कर्मचारी नितिन जोशी से रुपये लेकर हैदराबाद जाने को कहा था। सोलंकी कार में 4.5 करोड़ रुपये लेकर अरविंद पटेल नाम के अपने साथी के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हुआ। आरोपियों को शाह की कार के बारे में पहले से ही जानकारी मिल गई थी।