
इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके पाकिस्तान द्वारा दिए गए 138 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19 ओवर में हासिल किया. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों में 26 बनाए. इस बीच इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाए, हारिस रऊफ ने दो और अफरीदी, शादाब और वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की.
इस से पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जिसमें शान मसूद ने 28 गेंद पर 38 रन, कप्तान बाबर ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए, तो वहीं शादाब खान ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली है. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने 3 विकेट लिए तो वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए. क्रिस जॉर्डन के खाते में भी 2 विकेट आए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.













