
आंध्र प्रदेश में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त है. आयोग ने 25 CAPF कंपनियां तैनात रखने का केंद्र को निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा. दरअसल निर्वाचन सदन में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ हुई बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने राज्य में मतदान के बाद हुई हिंसा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. आयोग ने सीएस और डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी हिंसा दोबारा न हो और सभी एसपी इस बाबत जिम्मेदारी सौंपी जाए कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाएं.
बैठक में सीईसी के साथ आयोग में और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश और सुखबीर सिंह संधू भी शामिल थे. आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि कड़ी निगरानी के साथ दोषियों के खिलाफ तत्काल कानून के मुताबिक कदम उठाए जाएं. सीएस और डीजीपी ने लापरवाही के बारे में आयोग के समक्ष अपना आकलन साझा किया. राज्य में गिनती के बाद 15 दिनों के लिए 25 सीएपीएफ कंपनियों को तैनात रहेंगी.ताकि नतीजों की घोषणा के बाद किसी भी संभावित हिंसा पर काबू पाया जा सके. आयोग ने गृह मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश दिया.