अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को रांची ऑफिस में पूछताछ के लिए तलब किया है. सोरेन ने ED से तीन हफ्ते का समय मांगा था. इससे पहले हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं गए थे.
माइनिंग लीज और मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली थी. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रद्द कर दिया था. सोरेन और राज्य सरकार की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया था. इसके बाद सीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सत्यमेव जयते!’
सत्यमेव जयते! pic.twitter.com/38JLdRLmsq
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 7, 2022