एक तरफा प्रेम में वकील ने बुर्का पहनकर लड़की पर फेंका एसिड, यूपी पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पीलीभीत में दो दिन पूर्व हुई छात्रा पर एसिड अटैक की घटना का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा के साथ काम करने वाले एक वकील ने ही उस पर एसिड अटैक किया। पहचान जाहिर न हो इसलिए उसने बुर्का पहनकर घटना को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस ने 36 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार, छात्रा जिस सीनियर वकील के यहां वकालत सीख रही थी। वहीं के एक जूनियर वकील के साथ उसकी बातचीत हुआ करती थी, लेकिन धीरे-धीरे जब छात्रा ने जूनियर वकील से बातचीत करना कम कर दिया और छात्रा उसको उधार दिए अपने पैसे वापस मांगने लगी तो नाराज़ होकर वकील ने उसे सबक सिखाने की ठानी। फिर वकील ने ही एसिड अटैक की घटना को अंजाम दे दिया। वकील इतना शातिर था कि घटना के दौरान अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहन लिया था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।