
दिल्ली-हरिद्वार-नैनीताल हाइवे पर जाम के कारण कई श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन किए बगैर ही वापस लौटना पड़ा। पुलिस ने ऋषिकेश पहुंचने से पहले ही चार पहिया वाहनों को लौटा दिया। रविवार की छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे और श्रद्धालुओं/सैलानियों की भीड़ के चलते हाइवे में जाम लग गया। हालात इतने खराब हो गए कि घंटों तक गाड़ियां सड़क पर रेंगती रहीं। अंत में पुलिस को हालात काबू में करने के लिए बैरिकेडिंग कर चार पहिया वाहनों को हरिद्वार पहुंचने से पहले ही वापस लौटाना पड़ा। रविवार के हरि की पौड़ी पर स्नान पर्व जैसा नजारा देखने को मिला। गंगा स्नान और गंगा आरती के दौरान जमकर भीड़ देखने को मिली। चारधाम यात्रा के चलते शहर में पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ है और रविवार की छुट्टी के चलते हालात और खराब हो गए।
पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, धारचूला, मुनस्यारी और कुमाऊं जाने वाले वाहन भी लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। कई लोगों ने जाम से बचने के लिए दूसरा रास्ता चुना। रास्ता बदलने के कारण उन्हें उन्हें 3-4 घंटे ज्यादा समय लगा। व्यापारी भी इस जाम के कारण परेशान हो चुके हैं। पहले कुछ लोग दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर खरीदारी कर लेते थे, लेकिन अब कोई गुंजाइश नहीं रह गई है। उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच पहाड़ों पर जाने वाले सैलानियों की संख्या काफी ज्यादा है। इससे बसों में भी काफी भीड़ हो रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।