डोईवाला नगर कांग्रेस ने चमोली हादसे के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन और शोक प्रकट किया
डोईवाला नगर कांग्रेस ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और चमोली हादसे पर शोक जताया
चमोली में नमामि गंगे परियोजना के विधुत ट्रांसफार्मर की बिजली के करंट से कई लोगों की मृत्यु की घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन करने के साथ मृतकों के लिए शोक प्रकट किया।
पूर्व काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि चमोली हादसा यूपीसीएल व राज्य सरकार की नाकामी का एक बड़ा उदाहरण है । इस हादसे में लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है । सरकार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में असुविधा के कारण जानता त्रस्त है वहीं दूसरी और अधिकारियों व सरकार की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो व पीड़ित परिवारों व घायलों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए ।
डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी,करतार ने कहा कि चमोली का बहुत ही दुःखद हादसा है । इस हादसे में क्षेत्रीय जनता के साथ पुलिस अधिकारी व एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता की भी जान गई है।कांग्रेस पार्टी इस हृदय विदारक हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है व उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है ।
कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य सरकार से हादसे की उच्च स्तरीय जांच,पीड़ित परिवारों को 25 लाख मुआवजा,मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,घायलों को 10 लाख की सहायता राशि व लापरवाही बरतने वाले यूपीसीएल के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की गई ।
कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी (करतार), डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,गौरव मल्होत्रा,भारत भूषण कौशल,कमल अरोड़ा,प्रमोद कपरूवाण शास्त्री,अकरम अली,बलविंदर सिंह,राजवीर खत्री,पन्ना लाल गोयल,संजय खत्री,विमल गोला,अनुज कालरा,साकिर हुसैन,आशिक़ अली,सुनील बरमन,हाजी अमीर हसन,कमल गोला,महेश लोधी,आरिफ अली,एस पी बहुगुणा,रमेश सौलंकी,रेखा बहुगुणा,रईश अहमद,अब्दुल कादिर,अजय सैनी, सुनील सैनी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,राकेश अग्रवाल,उस्मान,आरिफ अंसारी,विजय चौहान,विनोद चौहान,वसीम अली,सतनाम सिंह,सहदाब अली,लुकमान अहमद,फरीद अहमद,लक्ष्मी कौशल,लक्ष्मण सिंह सजवाण,शांति प्रसाद भट्ट,चंद्र प्रकाश काला,संजीव भट्ट,लता गुसाईं,प्रतिमा राणा,आशा देवी,लाटो कौर,संगीता,ममता,अनिता,केशव दत्त बेलवाल,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।