
नई दिल्ली/देहरादून, 6 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा को लेकर जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है। भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो रहा है, लेकिन सभी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावितों तक तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।