दिल्ली-एनसीआर में आज शाम को अचानक मौसम बदल गया। नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। इसके बाद अचानक ठंड बढ़ गई। इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। विभाग ने 9 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में 2 मिमी. बारिश की संभावना जताई थी। इसके बाद सर्दी में बढ़ोतरी का अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि पिछले एक सप्ताह से मौसम पूरी तरह साफ था। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे आ गया। पिछले दिनों की अपेक्षा और अधिक तेज हवा चली। शनिवार को भी हवा की गति सामान्य रही, लेकिन आज दिन में तेज ठंडी हवा चली। रविवार सुबह का दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री रिकार्ड किया गया।