Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
क्राइमदिल्लीफीचर्ड

Delhi: मात्र 25 हजार रूपये के लिए दिल्ली में सरेआम शूटआउट, ASI पर दागीं गोलियां फिर खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक शख्स ने सरेआम ASI पर गोलियां दाग दीं. इससे एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं, इस शूटआउट में एक स्कूटर सवार युवक को भी गोली लगी. साथ ही ऑटोरिक्शा चालक गोलीबारी में बाल-बाल बचा. कहीं पुलिस पकड़ न ले, इसलिए एएसआई पर गोली चलाने वाले शख्स ने भी खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. अब इस शूटआउट की असल वजह सामने आई है. पुलिस की शुरुआत की जांच में पता चला है कि एएसआई दिनेश शर्मा और आरोपी शख्स मुकेश कुमार के बीच 25 हजार रुपयों को लेकर विवाद था.

आरोपी शख्स उधार पर लिए पैसे लंबे समय से नहीं लौटा रहा था. जब एएसआई ने उस पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो शख्स ने हत्या की प्लानिंग बनाई कि नंदनगरी के फ्लाईओवर के पास मिले. वहां वो उसके पैसे लौटा देगा. एएसआई समय पर वहां पहुंच गया. लेकिन उसे नहीं पता था कि सामने वाला शख्स ने उसे किस इरादे से वहां बुलाया है. जैसे ही शख्स ने एएसआई को देखा, उसने जेब से पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे एएसआई दिनेश की मौके पर मौत हो गई. जब आरोपी फायरिंग कर रहा था तो पीछे से गुजर रहे स्कूटर सवार युवक अमित कुमार के पैर पर भी गोली लग गई और वह नीचे गिर गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724