
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के असम के जोरहाट में रोड शो करने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को दावा किया कि इसमें मामूली संख्या में लोग शामिल हुए और इस रोड शो के मुकाबले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों को देखना ‘‘अधिक बेहतर’’ होगा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य विज्ञापन अभियान के लिए उपयुक्त हैं। शर्मा ने दावा किया, ‘‘मैंने सुना है कि (प्रियंका गांधी के रोड शो में) लगभग 2,000-3,000 लोग एकत्र हुए थे। प्रियंका गांधी से मिलने कौन आएगा? लोग काजीरंगा जाकर बाघों, गैंडों को देखना अधिक पसंद करेंगे।’’
सीएम हिमंत बिस्वा ने आरोप लगाया, ‘‘गांधी परिवार को देखने से क्या फायदा? वे अमूल (विज्ञापन) अभियान के लिए उपयुक्त दिखते हैं, इसलिए वे ‘अमूल बेबी’ हैं। अमूल बेबी की एक झलक देखने की तुलना में काजीरंगा में गैंडों को देखना बेहतर है।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जोरहाट में पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में मंगलवार को रोड शो किया और कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होती है तो चाय बागान के श्रमिकों की दैनिक मजदूरी बढ़ाई जाएगी।