Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
उत्तराखंडदेहरादूनफीचर्ड

देहरादून को मिली राज्य की पहली महिला संचालित ऑटोमेटेड पार्किंग: परेड ग्राउंड से ईवी शटल सेवा भी होगी शुरू

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अभिनव पहल, हर 5 मिनट पर मुफ्त ई-शटल; घंटाघर, सुभाष रोड, सचिवालय रोड तक पहुंचेगी सुविधा

देहरादून, 6 अगस्त 2025 | उत्तराखंड में पहली बार महिलाओं द्वारा संचालित हाई-टेक ऑटोमेटेड पार्किंग सेवा की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में देहरादून के परेड ग्राउंड क्षेत्र में यह अत्याधुनिक सुविधा जल्द ही जनता को समर्पित की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य न केवल भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात को नियंत्रित करना है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण सुरक्षा को भी बढ़ावा देना है।


💡 ईवी शटल हर 5 मिनट में होगी रवाना, घंटाघर से सचिवालय रोड तक मुफ्त सेवा

यह पार्किंग सुविधा मुफ्त ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) शटल सेवा से लैस होगी जो प्रत्येक पांच मिनट में परेड ग्राउंड से सुभाष रोड, घंटाघर, एस्ले हॉल, इंदिरा मार्केट, राजपुर रोड और सचिवालय तक निर्बाध रूप से चलेगी। इससे इन क्षेत्रों को वाहन-घेरा मुक्त (Vehicle Free Zone) बनाया जा सकेगा, जिससे पैदल यात्रियों और व्यापारिक गतिविधियों को राहत मिलेगी।


👩‍💼 महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा संचालन, होगी आर्थिक सशक्तिकरण की नई मिसाल

इस अनूठी पहल में विशेष बात यह है कि इसका संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) द्वारा किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसे एक नवाचार और महिला सशक्तिकरण का मॉडल बताया है। पार्किंग संचालन, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड और शटल सेवा सभी की जिम्मेदारी इन महिला समूहों को सौंपी जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।


🛣️ परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन में होगी शुरुआत, विकास भवन और सचिवालय भी जल्द जुड़ेंगे

पायलट प्रोजेक्ट के तहत तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड और कोरोनेशन में यह ऑटोमेटेड पार्किंग सेवा प्रारंभ की जा रही है। शीघ्र ही सचिवालय और विकास भवन में भी यह सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि —

“यह केवल एक पार्किंग सुविधा नहीं, बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने, प्रदूषण घटाने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।”


🛑 जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों पर प्रवर्तन कार्यवाही, टैक्सी यूनियन और व्यापारियों से समन्वय

बैठक में निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े करने या सवारी उतारने-चढ़ाने वालों पर प्रवर्तन की सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस व परिवहन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही व्यापारिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों और अन्य हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित कर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने की रणनीति तैयार की जा रही है।


🔧 आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट व ISBT पर तत्काल साइनबोर्ड और सुधार कार्य के निर्देश

बैठक में आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट और आईएसबीटी पर सड़क सुरक्षा सुधार कार्यों और संकेत बोर्ड लगाने के प्रस्तावों को मौके पर ही स्वीकृति दी गई। डीएम ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।


👥 बैठक में वरिष्ठ अफसरों की भागीदारी

इस उच्च स्तरीय बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, SDM हरिगिरि, RTO संदीप सैनी, एआरटीओ पंकज, EE PWD विनीत कुरिल और CO ट्रैफिक जगदीश पंत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

देहरादून की यह स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग योजना, एक ओर जहां स्मार्ट सिटी मिशन के उद्देश्यों को साकार करेगी, वहीं दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को भी बढ़ावा देगी। यह उत्तराखंड के अन्य जिलों के लिए भी एक अनुकरणीय मॉडल बन सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724