उत्तराखंडफीचर्ड

देहरादून : SSP दलीप सिंह कुँवर का बड़ा एक्शन, इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar's big action, these policemen got angry

खबर को सुने

Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar’s big action, these policemen got angry

देहरादून : एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने देर रात बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने देर रात 8 पुलिसकर्मियों को खनन की शिकायतों के बाद लाइन हाजिर किया।

बता दें कि विकासनगर कोतवाली से 6, सहसपुर थाने से 1, सेलाकुई से 1 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया। देर रात ही सभी को पुलिस लाइन में आमद कराने के सख्त निर्देश एसएसपी ने दिए थे।

बता दे कि एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पछवादून क्षेत्र में खनन हो रहा है और पुलिस की इसमे संलिप्तता है। लगातार मिल रही खनन की शिकायतों पर एसएसपी ने कडा एक्शन लिया।

इनको किया लाइन हाजिर

कॉन्स्टेबल त्रेपन सिंह विकासनगर

कॉन्स्टेबल रविंद्र चौहान विकासनगर

कांस्टेबल रजनीश विकासनगर

कांस्टेबल मोहन विकासनगर

कांस्टेबल मोनू विकास नगर

कांस्टेबल गणेश विकासनगर

कांस्टेबल मुकेश पुरी सहसपुर

कांस्टेबल इरशाद सेलाकुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button