अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से काम जारी है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मौके पर पीएम मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विभिन्न हस्तियों और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों को भी आमंत्रण मिला है। कांग्रेस में सोनिया गांधी, खरगे और अधीर रंजन को भी न्योता गया है। इस आमंत्रण के बाद से ही विपक्षी दलों के बीच प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने और न जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस की केरल इकाई ने CPM पर बड़े आरोप लगाए हैं।
केरला में CPM और को को कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति एक बार फिर सार्वजनिक हो गई है, केरल की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष V D सतीशन ने राम मंदिर के मामले को लेकर CPM पर वोट बैंक के लिए समाज को बांटने का आरोप लगाया है। रविवार को केरला के कोच्चि में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में जाने का न्योता मिला है, लेकिन CPM उसे वोट बैंक के लिए सियासी रंग दे रही है।