
रामनगर: उत्तराखंड मे आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को हराने के लिए कमर कस ली हैं. इसी के मद्देनजर 13 अप्रैल को पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की रामनगर विधानसभा में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी चुनावी जनसभा करेंगी।
यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा प्रियंका गांधी कि जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।प्रियंका गांधी हवाई जहाज से पीरुमदारा के बैलजुड़ी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगी। जिसके बाद वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।