उत्तराखंडराजनीति

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फंूका

महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोली के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में हल्ला बोल दिया है

खबर को सुने

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फंूका
देहरादून। महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोली के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में हल्ला बोल दिया है। रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फंूककर जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने कहा बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने सरकार पर जनता का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। गोगी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। सत्ता में आने से पूर्व डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जनता से महंगाई कम किए जाने का वादा किया था लेकिन इसके ठीक उलट भाजपा सरकार लगातार जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालने में लगी हुई है।
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने कहा पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर राज्य सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाकर आर्थिक बोझ डाल दिया है इधर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर मे 50 रूपए बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल डीजल में भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। अब जनता को भी समझ में आने लगा है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है। एक तरफ उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है दूसरी तरफ सरकार हर साल बिजली के दाम बढ़ा देती है। उत्तराखंड को जल विद्युत उत्पादन वाले प्रदेश के रूप में भी जाना जाता है। राज्य की टिहरी जल विद्युत परियोजना समेत राज्य की अलग-अलग परियोजनाओं से देशभर को बिजली सप्लाई की जाती है, लेकिन उत्तराखंड के निवासियों को ही महंगे दामों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है।

कई पहाड़ी क्षेत्रों मैं आया मलवा,केदारनाथ हाईवे क्षेत्र के कई मार्ग बंद
कांग्रेस ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर उठाए सवाल
देहरादून। चार धाम यात्रा तैयारियों के दौरान बिगड़े मौसम के मिजाज ने शासन-प्रशासन के सामने समस्याएं खड़ी कर दी है। वहीं जहां सरकार समय से पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दावा कर रही है तो विपक्ष कांग्रेस द्वारा यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी गई है।
30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा की तैयारियों में खराब मौसम ने खलल डाल दिया है। पहाड़ों पर हो रही अतिवृष्टि के कारण सड़कों पर मलवा आने से राजमार्गों की हालत और अधिक खराब हो गई है। रुद्रप्रयाग से प्राप्त समाचार के अनुसार केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा के पास मलवा और बोल्डर आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। सड़कों की मरम्मत और पैच वर्क का काम भी बारिश और ओलावृष्टि के कारण नहीं हो पा रहा है। वहीं पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हुआ है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण तमाम स्थानों पर पहाड़ से मलवा आने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें मिल रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर मुख्य सचिव आनंद वर्धन और कमिश्नर विनय शंकर पांडे लगातार यात्रा तैयारियों की समीक्षा करने तथा उन्हें समय से पूर्व पूरा कराने की कोशिशों में लगे हुए हैं वही मौसम द्वारा काम में रुकावट डाली जा रही है। खास तौर से सड़कों की सुधारीकरण का काम ज्यादा प्रभावित हो रहा है। भले ही सत्ता में बैठे नेता समय पर काम पूरा हो जाने का दावा कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही विपक्ष द्वारा यात्रा की तैयारियों पर सरकार की घेराबंदी भी शुरू हो गई है। इस मामले में कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी ने कहस कि सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार चार धाम यात्रा को पर्यटन इवेंट बनाने में जुटी है जबकि धरातल पर उसे तैयारियों में जुटना चाहिए था। उनका कहना है यात्रा मार्गों की हालत खस्ता है। सड़के बंद है तथा चौड़ीकरण का काम तक नहीं किया जा सका है। उनका कहना है कि नेता सिर्फ दावे कर रहे है उन्होंने कहा कि बीते साल कितने लोगों की यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई इसका ब्यौरा तक अभी तक सरकार के पास नहीं है।

किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में की खुदकुशी
हरिद्वार। जिले के लक्सर में एक किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद  परिवारों में मातम छाया हुआ है।
थाना पथरी क्षेत्र के पदार्था गुर्जर बस्ती में 17 वर्षीय किशोर ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक नाराजगी के चलते युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार युवक वर्तमान में पदार्था गांव में किराए पर रह रहा था और सिडकुल स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ बिना परिजनों को बताए खाटू श्याम की यात्रा पर चला गया था। इस बात से परिजन काफी चिंतित और परेशान थे।
जब वह वापस घर पहुंचा तो परिजनों ने बिना सूचना के घर से गायब रहने पर नाराजगी जताई और उसे फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर युवक ने ये कदम उठाया होगा। फेरूपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button