
कांग्रेस पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी की ओर से तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल लोगों को पार्टी से जोड़ रही है. ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा है, हम अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के लिए फिर से सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं. इसके लिए हम देश के विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को शामिल करने के लिए एक जोरदार अभियान की शुरुआत करेंगे. यह न केवल भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के लिए लोगों को आकर्षित करेगा, बल्कि विभिन्न व्यवसायों में प्रतिनिधित्व के दायरे का भी विस्तार करेगा.
Handing over All India Professionals' Congress membership cards to new members as part of our initiative to unite professionals from diverse segments in support of a progressive and prosperous India. pic.twitter.com/DPicCgoK3o
— Congress (@INCIndia) December 22, 2023
उन्होंने कहा, हमने बिजनेस, आर्ट, स्पोर्ट, कल्चर, गिग इकोनॉमी, लॉयर्स, डॉक्टर्स, CA और अन्य पेशेवर लोगों के लिए एक नया सिस्टम बनाया है. जो लोग इच्छुक हैं वो इसके डिजिटल वॉलंटियर भी बन सकते हैं. मैं, सुप्रिया और पवन खेरा भी इसी का एग्जांपल हैं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी एक अधिकारी ही थे. ये सब प्रोफेशनल लोगों के पॉलिटिक्स में आने के एग्जांपल हैं. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग आकर AIPC ज्वाइन कर रहे हैं.