दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी ई नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. नवीन की गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश के गुंटूर से हुई है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की शिकायत के पर 10 नवंबर को इस मामले में केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद से पुलिस डीपफेक वीडियो की जांच कर रही थी और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ई नवीन की ओर से कई बड़े खुलासे भी किए गए हैं.
आरोपी रश्मिका फैन पेज और साउथ 2 और सेलिब्रिटी नाम से फैन पेज चलाता था. पेज के 90 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन रश्मिका मंदाना का वीडियो अपलोड किए जाने के बाद फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई थी. पुलिस ने बताया कि नवीन रश्मिका का डीपफेक वीडियो अपलोड करके अपने पेज को मोनेटाइज करवाना चाहता था ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके और फॉलोअर्स को बढ़ा सके. इसलिए उसने यूट्यूब से एक एडिटिंग का कोर्स सीखा और डीपफेक बनाया था. वीडियो तैयार करने के बाद 13 दिसंबर 2023 को उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया.