CM योगी ने दिए वायनाड पीड़ितों के पुनर्वास सहायता के लिए 10 करोड़, राज्यपाल खान ने कहा- धन्यवाद

केरल के वायनाड में 30 जुलाई को भीषण भूस्खलन आया था, जिसने भारी तबाही मचाई। हादसे में 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग लापता हो गए। भूस्खलन के बाद वायनाड के कुछ गांव तबाह हो गए थे। सैंकड़ों परिवारों को राहत शिविर में भेजा गया। पीड़ितों की मदद के लिए फिल्मी दुनिया के कलाकार सहित राजनेता आगे आए। इस बीच, अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों की पुनर्वास सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये भेजे हैं। इसे लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा।
एक पत्र के जरिए राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश सरकार की उदारता की सराहना की और कहा कि इस सहायता ने केरल वासियों के मन पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने इस मदद को प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों के प्रति संपूर्ण देश की एकजुटता का प्रतीक भी बताया। आरिफ मोहम्मद खान ने पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा, “आपने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास हेतु 10 करोड़ रुपये की जो राशि भेजी है, उसके लिए बहुत धन्यवाद।”