दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे सारे नेताओं को एक-एक करके गिरफ्तार किया जा रहा है.अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया कि आखिर हमारा कुसूर क्या है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा कुसूर सिर्फ इतना है कि हमने दिल्ली में अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनवाए, लोगों को फ्री इलाज दिया, मुफ्त बिजली दी. उन्होंने आगे कहा कि पहले 10-10 घंटे पावर कट होता था, लेकिन आज 24 घंटे बिजली रहती है.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये दिल्ली के सरकारी स्कूलों को रोकना चाहते हैं, ये दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक को इलाज को रोकना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद सीधे प्रधानमंत्री को संबोधित कर कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं आप जेल जेल का खेल, खेल रहे हैं. कभी एक को जेल में डालते हैं कभी दूसरे को, कभी मनीष सिसोदिया को कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी संजय सिंह को… कल मैं दिल्ली के सभी नेताओं के साथ 12 बजे BJP हेड क्वार्टर आ रहा हूं. जिस-जिसको आप जेल में डालना चाहते हैं, जेल में डाल दीजिए एक साथ जेल में डाल दो.