
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला देते हुए कहा कि केंद्र को आर्टिकल 370 हटाने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अब राजनेताओं के भी बयान सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में अब जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का बयान भी आया है। अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला मे कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था क्योंकि हमें न्याय की उम्मीद थी। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी कोशिशें यहीं खत्म नहीं होंगी। हम फिर से अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे? हम कानूनी परामर्श के बाद इस पर निर्णय लेंगे।
370 पर उन्होंने कहा- “मैं आप सभी से ऐसे बात कर रहा हूं क्योंकि मेरे घर पर ताला लगा दिया गया है और मुझे किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। मैं मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देना चाहता था कि किस बात पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुआ, लेकिन मीडिया को मेरे घर आने की अनुमति नहीं है और मुझे यहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस मामले पर पीएम का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है और 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखता है। यह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है।