
चमोली, सितंबर 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।
5-5 लाख की सहायता राशि प्रदान
मुख्यमंत्री ने आपदा में मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने प्रभावित परिवारों का दुःख साझा करते हुए भरोसा दिलाया कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
हवाई और स्थलीय सर्वेक्षण
सीएम धामी ने कुंतारी लगा फाली और कुंतारी लगा सरपाणी गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसबारा और मोखमल्ला गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बुनियादी सुविधाओं की बहाली में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि जन-जीवन को सामान्य बनाने के लिए सड़क संपर्क, बिजली और पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता से बहाल किया जाए।
अब तक का नुकसान
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि आपदा में अब तक लगभग 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, 15 गौशालाएं नष्ट, 8 पशु मृत और 40 पशु लापता हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 12 घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर रेफर किया गया है— जिनमें से 1 को एम्स ऋषिकेश और 11 को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
राहत कार्य जारी
प्रशासन ने बताया कि प्रभावितों को खाद्य सामग्री, आश्रय, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। विस्तृत सर्वेक्षण का कार्य भी तेज गति से जारी है ताकि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक मुआवजा और सहायता पहुंच सके।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम चमोली आर.के. पाण्डेय सहित जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।