प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी बात रखते हुए क्षेत्रीय सहयोग की बात तो की, लेकिन इस मंच से उन्होंने अमेरिका की जोरदार आलोचना भी कर डाली. उन्होंने अमेरिका के लिए कहा कि अमेरिका की ‘ताकत की राजनीति’ का सभी को विरोध करना चाहिए. उन्होंने अमेरिका पर ‘आधिपत्यवाद’ का आरोप भी लगाया. अपने संबोधन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी ने एससीओ देशों से क्षेत्रीय शांति, साझी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को एससीओ समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. भारत की अध्यक्षता में डिजिटल माध्यम से आयोजित इस समिट में रूस, चीन, पाकिस्तान के अलावा कजाकिस्तान, किर्गिजिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ईरान के नेताओं ने भी हिस्सा लिया. जिनपिंग ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों से आर्थिक सुधार को गति प्रदान करने के लिए व्यावहारिक सहयोग की वकालत की.