
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के दायित्वधारियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी दायित्वधारियों से जनसेवा में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने और राज्य के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दायित्व का भार केवल पद प्राप्ति नहीं है, बल्कि यह जनकल्याण के लिए जिम्मेदारियों में वृद्धि है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दायित्वधारी अपने विभागीय कार्यों का नियमित अनुश्रवण करें और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं का जमीनी फीडबैक भी लेना आवश्यक बताया।
मुख्यमंत्री ने दायित्वधारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने कार्यक्षेत्र में जन आकांक्षाओं के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने समाज के वंचित और कमजोर वर्गों पर विशेष ध्यान देने और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सभी दायित्वधारी अपने विभागों में किए गए कार्यों और नवाचारों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से विभागीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दायित्वधारियों को संबंधित विभागों से जुड़ी सभी बैठकों में अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाएगा, ताकि वे नीतियों के निर्माण और क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट सहित प्रदेश के सभी दायित्वधारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सबको जनसेवा के नए मानक स्थापित करने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘दायित्व का निर्वहन सेवा और संकल्प दोनों भावनाओं के साथ होना चाहिए।’’