
1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सुर्खियों में रही हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. इन खबरों के बीच उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि “भाई की मौत की अफवाहें निराधार हैं। वह 1,000% फिट हैं।” भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन और ISI का सरगना दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की चर्चा के बाद पाकिस्तान सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दाऊद की मौत की खबरें चलती रहीं। छोटा शकील ने कहा कि ये “शरारती इरादे से समय-समय पर फैलाई गई अफवाहें हैं।”
रविवार की देर रात पाकिस्तान में इंटरनेट बंद होने की अफवाहों को और हवा मिली जिसमें कहा गया कि दाऊद इब्राहिम की तबियत बिगड़ी है और उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। छोटा शकील, जो दाऊद के पूरे गैंग की आपराधिक कार्यविधि और डी-कंपनी के वैश्विक संचालन को देखता है, उसने दावा किया कि जब वह पाकिस्तान में उससे मिलने गया तो उसने ‘भाई’ को अच्छी स्थिति में पाया। यहां के खुफिया सूत्रों ने दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की संभावना से इनकार किया है।