
मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच आरोप है कि इटावा रेलवे स्टेशन की इंक्वायरी से समाजवादी पार्टी कि उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में नारे लगाए गए और वोट देने की अपील की गई. इस मामले में बीजेपी ने कहा है कि हारने के डर से समाजवादी पार्टी गुंडई पर उतर आई है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने में लगी है. साथ ही बीजेपी ने मामले की शिकायत रेलवे और चुनाव आयोग से करने की बात कही है.
आपको बता दें कि शनिवार रात करीब 10.50 बजे इटावा जंक्शन स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से ट्रेन की अनाउंसमेंट की जगह डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. ओर संदेश के जरिए डिंपल यादव को वोट देने की अपील भी की गई. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद सभी यात्री चौंक गए. इसके बाद कुछ यात्रियों ने इंक्वायरी विंडो पर पहुंचकर इसकी शिकायत भी की. हालांकि ड्यूटी पर तैनात रेलवेकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है, लेकिन कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.