
देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ (PMGSY) पर 1000 करोड़ रूपये घोटाले का बहुत बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एक ऐसा विभाग है जो अधिकारियों और नेताओं की तिजोरियां भरने वाला है” उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने नियमों को ताक में रखकर RP सिंह ने सरकारी रूपये का दुरूपयोग किया है. और 1000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.
उन्होंने कहा कि RP सिंह ने नियमों के विरुद्ध टेंडर पास किया और उन पैसों की बन्दरबाट कर अधिकारीयों और नेताओं की जेबों में गया है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि “अगर सरकार ने हफ्ते भर के अन्दर उचित कार्यवाही नहीं की तो वो इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बहुत बड़ा आन्दोलन करेंगे और कार्यालय में तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करेंगे और उस भ्रष्टाचार से जुड़े सभी अधिकारीयों और मंत्री का नाम भी उजागर कर देंगे “