कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने देश के PM मोदी को घेरते हुए तंज कसा कि “प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के अपने नाम वाले स्टेडियम में मैच देखने का समय निकाल लिया. अब (कल से) वह राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस को गाली देने के लिए लौटेंगे लेकिन फिर भी उन्हें मणिपुर जाने का समय नहीं मिला, जहां अभी भी तनाव है”. इनके अलावा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया की अच्छा खेलने के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि ‘पूरे वर्ल्ड कप में आपके (भारतीय क्रिकेट टीम) के पर्फोर्मेंस पर प्रत्येक भारतीय गर्व करता है’.
PM found time to be at the stadium in Ahmedabad he got named after himself. From tomorrow, he’ll be back to abusing & defaming Congress in Rajasthan & Telangana. But still, he hasn’t found it fit & proper to visit Manipur that is still tense & suffering. His priorities are clear!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 19, 2023
इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि “टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया! जीतें या हारें – हम आपसे किसी भी तरह से प्यार करते हैं और हम अगला भी जीतेंगे.” उन्होंने विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई भी दी. उन्होंने टीम इंडिया को मैच से पहले भी बेस्ट विश किया था.
Team INDIA, you played solidly well through the tournament!
Win or lose – we love you either way and we will win the next one.
Congratulations to Australia for a well deserved World Cup victory.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2023
वहीँ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह हंस रहे हैं. उन्होंने कहा कि “हमारी टीम के आंखों में आंसू है, देश का दिल टूटा है, लेकिन वह (पीएम) इतना क्यों खिलखिला रहे हैं.” पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडिया की सराहना की. प्रियंका गांधी ने कहा कि जीत हार से भी ज्यादा पूरे जज्बे के साथ लड़ना ज्यादा जरूरी है. पूरी सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. शान से फाइनल तक पहुंची. उन्होंने टीम इंडिया को चियर-अप किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत की शुभकामनाएं दीं.
Our team is in tears, the nation is heart broken — what is he smiling so widely about? pic.twitter.com/hp88TQlWbI
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 19, 2023